इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के करीब महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

Deepak Meena
Published on:

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के निकट आज शाम के समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई, जिससे इंडोनेशिया के कई क्षेत्रों में दहशत फैल गई।

भूकंप का केंद्र जकार्ता के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 88 किलोमीटर दूर हिंद महासागर में था। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन भूकंप के कारण कई इमारतों में दरारें पड़ने और कुछ ढांचों को क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।

स्थानीय अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और क्षति का आकलन कर रहे हैं। भूकंप के कारण जकार्ता के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। भूकंप के बाद से कई इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।