Earthquake : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार यानी आज देर रात 9:45 बजे के उत्तरी हिस्से में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र कारगिल था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
बता दें कि, भूकंप के झटके श्रीनगर, लेह, अनंतनाग, पुलवामा और अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कुछ इमारतों और मकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन भूकंप के झटकेसे लोगों में डर का माहौल है।