अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरजेंगे तेज बादल, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Share on:

आपको बता दें कि नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे लगे क्षेत्रों में मौसम बदल गया है। इस चिलचिलाती धूप के दौरान मौसम भी काफी ज्यादा सुहावना हो गया है। शनिवार की रात को हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं आज आकाश में मेघ छाए रहेंगे। इसी के साथ धूल भरी तेज हवा भी चल सकती है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के कुछ भागों में मामूली बारिश भी हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में देश के अधिकांश भागों में लोगों को प्रचंड गर्मी की स्थिति से सुकून मिलने के अनुमान बताए गए हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने तेज गरज और चमक के साथ बिजली गिरने तक का पूर्वानुमान जारी किया हैं।

IMD Alert : अगले 48 घंटे तक दिल्ली सहित 12 राज्यों में बारिश, गरज चमक की  चेतावनी, पर्वतों पर बर्फबारी, यहां बढ़ेगा तापमान, 3 अप्रैल से सक्रिय होगा  ...

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग केंद्र (IMD) ने रविवार को राज्यों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि नेक्स्ट वीक धुआंधार वर्षा होगी। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम समेत अन्य राज्यों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि, “इन राज्यों के कुछ इलाकों में गरज, रोशनी और तेज हवाओं के साथ मामूली वृष्टि की संभावना बनी हुई है।” इसी के साथ इस चिलचिलाती हुई गर्मी के हालात से बाहर निकलने के आसार बने हुए हैं। वहीं रविवार को आगामी एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है, जिससे टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस की लिमिट के नीचे रहने का भी अंदेशा जताया गया है।

Also Read – हाथ की इस उंगली में धारण कर लें चांदी का छल्ला, चारों तरफ से बरसेगा पैसा, खुशियों से भर जाएगा जीवन

इसी के साथ कई राज्यों में साइक्लॉनिक हवाओं का सिलसिला बना हुआ है, जिससे टेंपरेचर में कमी का दौर रिकॉर्ड किया जा रहा है। यहां तक ही नहीं दक्षिणी भारत के कुछ भागों में तो देर रात वर्षा होने से टेंपरेचर बेहद ज्यादा डाउन हो गया, जिससे मौसम बेहद ज्यादा सुहावना हो गया। दूसरी तरफ हिमालयन क्षेत्रों में बर्फबारी होने से हिमस्खलन की घटनाएं भी सामने आईं हैं। इस दौरान भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के अनेकों इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

देश के अधिकांश राज्य इन दिनों हीटवेव की लपेट में हैं। कई राज्यों में टेंपरेचर 44 से 45 डिग्री के पास बना हुआ है। हालांकि, शनिवार यानी 22 अप्रैल की रात उत्तर भारत के तमाम राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। इसके चलते टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन देशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इसल दौरान दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

नई दिल्ली में आंधी-बारिश की संभावना

Weather Update: बादलों की गरज बनेगी आफत, अगले 48 में में इन राज्यों में  होगी भारी बारिश

 

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम टेंपरेचर 23 और अधिक से अधिक टेंपरेचर 37 डिग्री रह सकता है। इसी के साथ नई दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

इन राज्यों में तेज गर्जना के साथ आफत बनेगी बारिश

Weather Updates: देश के इन राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि का  अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट - Weather Updates Thunderstorms and hail  forecast in these states of the

 

यहां मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी की सोमवार को उत्तरी हरियाणा, नॉर्थईस्ट राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल और धूल के साथ तूफान उठ सकते हैं। IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के अंदर ओडिशा के सभी हिस्सों में बिहार में और विदर्भ में सोमवार को ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। रविवार को तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में और सोमवार को ओडिशा में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से सामान्य वर्षा की संभावना जारी कर दी गई है। पश्चिमी हिमालय, हरियाणा के कुछ स्थानों, पंजाब, बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत में गरज के साथ तेज वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कहां-कहां होगी तेज बारिश

Weather Update Heavy rain may occur in these states of the country see here  the full forecast of IMD - India Hindi News - Weather Update: देश के इन  राज्यों में हो

दरअसल मौसम विभाग का ऐसा कहना है कि तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज भी इन राज्यों में बारिश देखने को मिली। वहीं ओडिशा में भी 24 अप्रैल को बारिश देखने को मिल सकती है। IMD के मुताबिक, अधिकांश क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस से कम देखने को मिला। आगामी 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टेंपरेचर सामान्य से एक डिग्री अधिक 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।