NH12 पर पुल धंसने के बाद शिवराज सरकार की कड़ी कार्रवाई, प्रोजेक्ट कंसलटेंट ब्लैक लिस्टेड, विकास निगम के प्रबंधक सस्पेंड

Share on:

भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 पर गोहरगंज से भोपाल के मध्य फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण हेतु 4871 किलोमीटर की लंबाई का कार्य मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा भारत शासन से प्राप्त स्वीकृति एवं व्यय पर वर्ष 2017 में अनुबंधित किया गया था। उक्त मार्ग पर 3 बायपास, 4 ग्रेड सेपरेटर 5 अन्डरपास 3 बड़े पुल, 13 छोटे पुल तथा 32 पुलियाए निर्मित की गई थी। यह कार्य मई 2021 में पूर्ण किया गया था। इस कार्य का नई. 2021 में अन्नतिम पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस कार्य की निर्माण एजेन्सी सीडीएस इंडिया प्रा. लिमि, नई दिल्ली थी तथा इसके अथारिटी इंजीनियर थीम इंजीनियरिंग सर्विसेस जयपुर नियुक्त थे।

विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा एवं दिनांक 24 जुलाई 2022 की रात कलियासोत बांध के गेट खोले जाने से पानी के अप्रत्याशित महाद के फलस्वरूप कलियासोत नदी पर बने वृहद पुल की अप्रोच सर्विस रोड के किनारे बनाई गई लगभग 40 मीटर लम्बी सुरक्षा दीवाल खिसकने से गिर गई जिससे एक तरफ की सर्विस लेन पर कटाव हो गया। वर्तमान में पुल को कोई क्षति नहीं हुई है।

Must Read- संसद के मानसून सत्र में हुए हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने उठाया सख्त कदम, कांग्रेस के चार सदस्यों को किया निलंबित

दिनांक 25 जुलाई की प्रातः राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल की अनुशंसा पर निर्मित सड़क जो कि 8 लेन में है. दुर्घटनाग्रस्त हुई 2 सर्विस लेन तथा उससे लगी हुई 2 मुख्य लेन पर यातायात अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है। भोपाल एवं मण्डीदीप आने जाने वाले सभी वाहनों के लिए यातायात लगभग 1 किलोमीटर की लम्बाई में चार लेन सड़क से निर्वाध रूप से जारी है।

गोपाल भार्गव, मान मंत्री, लोक निर्माण विभाग द्वारा इस घटना की समीक्षा की गई. जिसमें उन्होंने सड़क विकास निगम को स्थायी एवं तात्कालिक दोनों प्रकार के उपाय करने के निर्देश दिए। निगम द्वारा वर्तमान में पानी का बहाव तेज होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल लगभग 25 हजार बोरियां रेत भरकर कटाव स्थल की पिचिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया है, जिससे और अधिक नुकसान से बचा जा सके। सम्पूर्ण कार्य की मरम्मत एवं पुनः निर्माण किये जाने में लगभग 4 माह का समय लगने की संभावना है। प्रमुख रूप से पाइल फाउन्डेशन के साथ दोनों तरफ की सुरक्षा दीवाल नये सिरे से बनाई जाकर पुनः निर्माण किया जायेगा। यह सम्पूर्ण कार्य ठेकदार कम्पनी मेसर्स सीडीएस इंडिया लिमि द्वारा शत प्रतिशत अपने व्यय पर कराया जायेगा। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा लगभग 1 किलोमीटर की लंबाई में जहां यातायात हेतु 8 लेने के स्थान पर 4 लेन की सुविधा रहेगी, की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये गये जा रहे हैं। सीमा चिन्ह तथा रात्रि के समय संकेतक आदि लगाये जा रहे है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

गोपाल भार्गव, मान मंत्री, लोक निर्माण विभाग ने अनुबंध की शर्तों के अनुसार त्रुटिपूर्ण डिजायन तथा तकनीकी त्रुटियों को देखते हुये ठेकेदार कम्पनी सीडीएस इंडिया लिमि के विरुद्ध कढ़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रोजेक्ट के कन्सलटेन्ट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक भव्य प्रदेश सड़क विकास निगम श्रीश मिश्रा ने बताया कि नग के प्रबंधक एस.पी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.