MP में बढ़ी सख्ती, अब पन्ना, मंडला और देवास में भी लगा 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते कई शहरों में सख्ती बढ़ा दी गई है. मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि बढ़ते कोरोना के चलते पन्ना, मंडला और देवास में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पन्ना के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक।मंडला के सभी नगरीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे और देवास शहर में सुबह 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया है.

वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार द्वारा सख्ती बढ़ाने के बाद भी संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. इसी के चलते शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक की.

हालांकि इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन बैठक के दौरान विभिन्न पक्षों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों और विपक्षी नेताओं से पूछा-‘आप ही बताइए कि क्या समाधान है? मैं हर तरह ही सलाह का स्वागत करता हूं. आखिर इस स्थिति को हम नियंत्रण में कैसे लेकर आ सकते हैं?’