गुंडों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही, आगर रोड से ढाबा तोड़ा

Akanksha
Published on:

उज्जैन 05 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में गैरकानूनी कार्यो में लिप्त गुंडे बदमाशों के विरुद्ध तथा  अतिक्रामको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज उज्जैन के कुख्यात गांजा तस्कर जितेंद्र बुंदेला के ढांचा भवन कॉलोनी स्थित अवैध मकान को प्रशासन एवं पुलिस की टीम एवं नगर निगम की गैंग द्वारा तोड़ दिया गया। जितेंद्र बुंदेला पर 40 से अधिक अपराध दर्ज हैं। गांजा तस्करी व अन्य अपराध में वह रासुका की कार्रवाई से जेल में बंद है।

एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम ढाबला रेवारी में आगर रोड पर कृषि भूमि पर ढाबा संचालित कर रहे धन्नालाल का ‘बालाजी ढाबा’ प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में निरंतर अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासनिक तौर पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्रवाई में एसडीएम जगदीश मेहरा, संजीव साहू तहसीलदार प्रियंका मिमरोट पुलिस एवं नगरी निकाय का अमला शामिल था।