बकाया न चुकाने वालों पर निगम की सख़्त कार्यवाही, सील किए 3 भवन

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य द्वारा राजस्व बकाया होने पर संपतिकर कुर्की/जप्ती करने के साथ ही सख्ती से वसुली कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य को निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में झोन क्रमांक 05 सहायक राजस्व अधिकारी घनश्याम त्रिवेदी व उनकी टीम द्वारा झोन क्षेत्रांतर्गत रामनारायण 575 सुखलिया पर 87166 रु बकाया होने, विधिया सागर शुक्ला 210 एएल सुखलिया पर 43404 रु बकाया होने, रामा सावंतराम मण्डलोई 275 कबीटखेडी मेनरोड पर रु 64682 बकाया होने पर उक्त 03 भवन को सील करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जोन क्रमांक 11 में बादशाह उद्योग 570 महात्मा गांधी महा रोड 206 सिटी सेंटर बकाया राशि 208842 होने पर सील करने की कार्रवाई की गई !