नुक्कड़ नाटक से दिया नो प्लास्टिक बैग्स का संदेश, एमआरएससी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने राजवाड़ा और नगर निगम पर बांटे बैग्स

mukti_gupta
Published on:

इंदौर. हम है झोलाधारी, कपड़े के बैग को हां कहो, प्लास्टिक बैग्स को ना कहो, प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ के नारों के साथ एक नुक्कड़ नाटक महाराजा रणजीत सिंह ग्रुप इंस्टीट्यूशन द्वारा ग्रेटिट्यूड गिविंग समथिंग बैक टू सोसायटी कैंपेन में कृतज्ञता अभियान का अयोजन 3R रिड्यूस, रीसाइकल, रीयूज की थीम पर राजवाड़ा और निगम गेट पर किया गया। जिसमें शीट्स, और कपड़े से बनाए गए, इन बैग्स का वितरण कॉलेज के बीबीए और एमबीए के छात्रों द्वारा राहगीरों को देकर जागरूकता का संदेश दिया।

कॉलेज स्टूडेंट्स के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्टूडेंट्स ने इन बैग्स का निर्माण किया पुराने कपड़े से

कॉलेज के 26 से ज्यादा स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने नृत्य और नाटक विधा से राहगीरों को प्लास्टिक बैग्स के नुकसान और कपड़े से बैग्स बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा राहगीरों को बैग्स भी वितरित किए गए। इन बैग्स का निर्माण स्टूडेंट्स ने अपने घर से लाए गए इस्तेमाल कपड़े और सिलाई के लिए अपनी पॉकेट मनी से व्यय किया। इस मौके पर गाइडेंस के लिए कॉलेज डायरेक्टर डॉ इरा बापना, प्रिंसिपल डॉ एन आनंद ने बच्चों को मोटिवेट किया। कॉलेज स्टूडेंट्स ने 2017 में पिछले कैंपेन में लगभग 1 लाख 72 हजार पेपर बैग्स का वितरण 6 घंटे में कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया।

 

Also Read : विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग की बैठक रविवार को प्रीतमदास सभा ग्रह में हुई संपन्न

राजवाड़ा और निगम परिसर में किया नुक्कड़ नाटक, महापौर ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन

इस मौके पर सीईओ सतविंदर सिंह ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस कैंपेन के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि इस कैंपेन के तहत शहर भर में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर पहुंचकर लोगों को प्लास्टिक बैग्स के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताना है। ताकि लोगों में जागरूकता फैले, और इन प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल कम हो। इस मौके पर महापौर ने स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया।