इस आसान तरीके से Lemon को ज्यादा दिन के लिए करें स्टोर, लंबे समय तक बना रहेगा रसेदार

Share on:

Lemon : इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं गर्मियों का मौसम भी चल रहा है ऐसे में नींबू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन महंगे होने की वजह से लोग इसे लेने में कतरा रहे हैं। कई लोगों को नींबू का शरबत पसंद होता है लेकिन इस वजह से वो गर्मियों में ये नहीं पी पाएंगे। अगर आपको भी नींबू का सेवन करना बेहद पसंद है और आप भी अभी नींबू खरीदने से कतरा रहे है तो आज हम आपको नींबू को कैसे स्टोर करना है उसके बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है –

Must Read : Raid on Soya Plants : केंद्रीय जांच एजेंसी का MP और महाराष्ट्र के सोया प्लांटों पर छापा

नींबू को कैसे करें स्टोर – 

lemon juice

  • नींबू एक ऐसी चीज़ है जो बहुत जल्दी सुख जाता है। इन सूखे हुए नींबू से रस भी नाम मात्र का निकलता है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की इसे कैसे स्टोर करेंगे तो बता दे, सबसे पहले नींबू को खरीदते समय ये बात ध्यान में रखें कि नींबू ज्यादा पक्के भी ना हो और ना ही ज्यादा कच्चे हो। इसलिए हमेशा हल्के पक्के हुए ही नींबू लाना चाहिए।
  • आपको बता दे, नींबू के छिलके भी स्किन के लिए बेहद अच्छे माने जाते हैं। दरअसल, इसमे एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए होते है। इसलिए इसे पानी में उबाल कर इससे हेयर वाश और फेस वाश कर सकते हैं। इससे बाल बेहद सॉफ्ट हो जाएंगे।
  • अगर नींबू सस्ते हो तो आप उससे स्टोर कर सकते हैं। सबसे पहले नींबू का सारा रस निकल ले। उसके बाद इसको आइस ट्रे में जमा लें। उसके बाद आप शरबत शिकंजी तक में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको बता दे, फ्रिज से निकालकर नींबू को तुरंत नहीं निचोड़ना चाहिए। नींबू को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए एक अखबार के कागज के छोटे टुकड़े कर लीजिए। अब इन टुकड़ों में एक-एक नींबू रखकर लपेट दीजिए। उसके बाद इसे किसी पेपर बैग में डाल कर फ्रिज में रख दें। ऐसे नींबू रखने से यह महीनेभर तक ताजे बने रहते हैं।