Farmers Protest LIVE : राजधानी दिल्ली में आज किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के कारण सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. बता दे कि देर रात तक चली केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की बैठक हर संभव कोशिश के बाद बेनतीजा साबित हुई. किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू की गई हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली-नोएडा-दिल्ली रोड पर भारी जाम लग गया है. बड़ी संख्या में किसान पहुँच चुके है और लगातार प्रदर्शन कर रहे है.
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border. pic.twitter.com/LNpKPqdTR4
— ANI (@ANI) February 13, 2024
#WATCH | Heavy vehicular traffic from Noida towards Delhi on the Delhi-Noida-Delhi (DND) road, as Delhi borders are heavily guarded and barricaded to prevent protesting farmers from entering the national capital pic.twitter.com/qcOPzpejDQ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हालत पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं, जिसके बाद मौके पर भगदड़ के हालात बन गए हैं. इतना ही नहीं अपनी जिद पर अड़े किसानों को पुलिस ने 200 मीटर तक पीछे खदेड़ना भी शुरू कर दिया है.
अंबाला हाईवे तक पहुंचा किसान मार्च
आपको बता दे कि बड़ी संख्या में किसानों का जत्था ट्रेकटर भर-भर के हरियाणा के अंबाला हाईवे तक पहुंच चुका है. किसान लगातार ट्रैक्टरों के जरिए दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उनके जत्थे में ट्रेक्टरों के साथ साथ कई गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं.