शेयर बाजार : टाटा एलेक्सी की है शानदार परफॉर्मेंस, पिछले 2 सालों में दिया 1500 प्रतिशत से अधिक रिटर्न

Share on:

वैश्विक और भारतीय घरेलू शेयर बाजार की आर्थिक उदासीनता के दौरान कुछ भारतीय कंपनियां निवेशकों को आर्थिक संतुष्टि प्रदान करने में कामयाब रही है । ऐसी ही एक कंपनी है टाटा ग्रुप की टाटा एलेक्सी । इस कंपनी का बीते ढाई 3 सालों में परफारमेंस काफी शानदार रहा है। कंपनी ने इस दौरान अपने निवेशकों को काफी बड़ा फायदा पहुंचाया ।

₹500 का शेयर पहुंचा 10000 के पार

टाटा एलेक्सी का जो शेयर लगभग 2 साल पहले ₹500 मात्र की कीमत पर था, उस शेयर की कीमत ने पिछले शुक्रवार 10,000 रुपए की कीमत को पार किया। इस वैश्विक और भारतीय घरेलू शेयर बाजार की आर्थिक असमंजसता के बीच भी अपने निवेशक को इतना बड़ा आर्थिक लाभ देने वाली गिनी चुनी कंपनियों में से टाटा ग्रुप की टाटा एलेक्सी एक प्रमुख कंपनी है।

Also Read – सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए बढ़ोतरी के साथ इन 4 भत्तों का मिलेगा लाभ

एक्सपर्ट्स की राय में निवेश रहेगा फायदेमंद

टाटा ग्रुप की टाटा एलेक्सी कंपनी की बीते ढाई 3 वर्षों की परफॉर्मेंस को देखते हुए शेयर बाजार के अनुभवी जानकार शेयर बाजार के निवेशकों को कंपनी में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है की टाटा एलेक्सी ने जिस तरह बीते दो ढाई सालों में अपने निवेशकों को मालामाल किया है उसी तरह आने वाले समय में भी टाटा एलेक्सी का शेयर अपने निवेशकों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करेगा ।