नई दिल्ली। वैश्विक बाजार बुधवार को मिला जुला असर देखने को मिला है, जबकि एशियाई बाजार कमजोर रहा। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। हालांकि कारोबारी सत्र के तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 40 अंकों की बढ़त के साथ 39171 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी मात्र 8 अंक उछलकर 11670 अंक पर खुला है।
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234 अंकों के उछाल के साथ 39,131 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 72 अंकों की बढ़त के साथ 11,661 पर बंद हुआ।