नई दिल्ली: बीते एक साल में शेयर बाजार में भारी हलचल देखने को मिली है. इसके बाद भी ऐसे कई स्टॉक है जिन्होंने भारतीय बाजार में अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. वहीं, इसमें से कुछ स्टॉक ऐसे भी शामिल रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर कमाई कराई है. इनमें से एक एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर.
जानकारी के अनुसार, एक्सप्रो इंडिया ने अपने निवेशकों को करीब 2500 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. बता दें कि 4 जनवरी 2021 को यह शेयर करीब 36.20 का था. वहीं, अब आज की तारीख में यह शेयर रुपए का हो गया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक साल में 2,469 प्रतिशत रिटर्न में बदल हो गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, 4 जनवरी को इस शेयर में निवेश की गई करीब 1 लाख रुपए की रकम आज 25.96 लाख रुपए हो गई है. दूसरी ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्मॉल कैप स्टॉक 937.35 रुपए के पिछले बंद के मुकाबले 4.94 प्रतिशत गिरकर 891 रुपए के निचले स्तर को छू गया.