Stock Market : अडानी ग्रुप की हर कम्पनी ने दिया बम्पर रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

Shivani Rathore
Published on:

गुजरात मूल का अडानी ग्रुप (Adani Group) देश का शीर्ष व्यवसायिक संस्थान बना चुका है। इसके चेयरमेन गौतम अडानी (Gautam Adani) जहां अभी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं विश्वभर के शीर्ष अमीरों की सूचि में उनका स्थान चौथे नंबर पर वर्तमान में बना हुआ है। अडानी ग्रुप की सभी कम्पनियाँ में बीते दो वर्षों में कारोबार की परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार रही है। इस दौरान जहां कम्पनी ने अपनी कुल मार्केट कैप में बेतहाशा बढ़ौतरी की है, वहीं कम्पनी में 2 वर्ष पूर्व निवेश करने वाले सभी निवेशकों को बम्पर रिटर्न देने में अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियां सफल रहीं हैं।

Also Read-Indore : महापौर ने किया स्वछता का इरादा, सफाईकर्मियों के अवकाश पर खुद उठाई झाड़ू, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय भी रहे मौजूद

ग्रुप की सभी कंपनियों ने दिया बम्पर रिटर्न

अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को बम्पर रिटर्न दिया है। अडानी ग्रुप की अडानी पावर (Adani Power), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने कारोबार में शानदार प्रदर्शन किया है ।

Also Read-भाद्रपद दशमी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

सबसे ज्यादा इस कम्पनी ने दिया रिटर्न

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में से सबसे ज्यादा रिटर्न अडानी टोटल गैस ने दिया है। दो वर्ष पहले कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों को कम्पनी के शेयर से 20 से 21 गुना अधिक रिटर्न कम्पनी ने दिया है। इसके अलावा भी अडानी ग्रुप की सभी कंपनियां निवेशकों के लिए बड़े फायदे का माध्यम आर्थिक असमंजसता के दौर में भी बनी हैं।