Stock Market : अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 20 प्रतिशत उछाल, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Share on:

अडानी ग्रुप के चेयर मेन और देश के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी की कम्पनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर की कीमत में 20 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रमोटरों में शामिल Spitze Trade and Investment Limited के द्वारा ओपन मार्केट के जरिए सितंबर में 40 लाख शेयर खरीदे गए जो 0.25 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर है । सूत्रों के अनुसार यह खरीदारी 925 करोड़ रुपये में की गई। इस खरीदारी से ही अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयरों की कीमतों में यह बढ़ौतरी हुई है।

Also Read-MP में टूव्हीलर पर Helmet हुआ अनिवार्य, फोर व्हीलर में Seat Belt लगाना जरूरी, वरना कटेगा चालान

यह भी है कारण

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के चेयर मेन और देश के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी की कम्पनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर में दुनिया का सबसे बड़ा को-लोकेटेड विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट आरम्भ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस प्लांट की क्षमता 600 मेगावाट है। इस प्लांट के अस्तित्व में आने के बाद ही अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत में वृद्धि हुई है। इसलिए इस प्लांट की स्थापना को भी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत में उछाल का कारण माना जा रहा है।

Also Read-Business Idea: जैम और जेली का करें व्यापार, हो सकती है लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरुआत

एक्सपर्ट्स की राय

शेयर बाजार के अनुभवी जानकार अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश को दूर की कौड़ी बता रहे हैं अर्थात आने वाले समय में यह शेयर अपने निवेशकों में एक बड़ा लाभांश प्रदान करने में फिलहाल सक्षम दिखाई दे रहा है, इसलिए इस कम्पनी के शेयर्स में निवेश को जानकार फायदे का सौदा बता रहे हैं ।