हर कोई चाहता है शेयर मार्किट से पैसा कमाना लेकिन सबको यही उलझन रहती है है की कौनसी कंपनी अच्छा दमदार रिटर्न्स देगी। पूरी जानकारी एवं रिसर्च के बाद हम लाये है एक ऐसी कंपनी जिसका फंडामेंटल तो मजबूत है ही साथ में यह कंपनी निवेश करने पर दमदार रिटर्न्स भी दे सकती है।
आज की इस मल्टी नेशनल कंपनी का नाम है कोकुयो कैमलिन (Kokuyo Camlin), यह एक जापानी कंपनी है। यह कंपनी स्टेशनरी एवं कला सामग्री बनाने का कारोबार है। कोकुयो कंपनी के पास इसके 74.44 % ही हिस्सेदारी इसके अलावा भारतीय सफल निवेशक विजेय केडिया की 1.1% और रमेश दमानी की 0.37% की हिस्सेदारी है।
क्यो देगा अच्छा रिटर्न?
कंपनी का इतिहास काफी अच्छा है। इस कंपनी के प्रमोटर के पास 80 साल से ज्यादा का अनुभव है , हाल ही में इनका प्लांट जो महाराष्ट्र के पाताल गंगा में है , वो सारा जेपेनीज़ टेक्नलॉजी के साथ बन कर पूरा हो गया है। कंपनी को उम्मीद है की इस फैक्ट्री से उनकी आय और बढ़ेगी। भारत में कंपनी का कारोबार है आर्ट और स्टेशनरी का है। और भारतीय स्टेशनरी का 20,000 करोड़ का बाजार है। अनलॉक के बाद स्थिती समानय हो रही है, जिससे इसकी डिमांड सामान्य होने की उम्मीद है।
मार्किट एक्सपर्ट्स की राय
कंपनी के प्रमोटर्स बहुत मजबुत है। जापान के इन्वेस्टर काफी लम्बे समय के लिए होते है यह कंपनी के लिए काफी फायदे की बात है. यह जापानी लोग कम रिटर्न की मांग करके लॉन्ग टर्म के लिए बिज़नेस करते है।कैमलिन प्रोडक्टस की मांग हमेशा से ही मार्केट में रही है। यह कंपनी क्वालिटी प्रोडक्टस बनाती है ।