‘चप्पल की सिलाई की, पूछा- कैसे बनाते हो..,’ सुल्तानपुर में राहुल गांधी ने मोची से मिलकर की चर्चा

Share on:

राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे। अमिता शाह मान हानि केस में पेश हुए। लौटते वक्त लौटते वक्त राहुल ने अपना काफिला एक मोची की दुकान पर रुकवा दुकान पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चप्पल की सिलाई की। उनसे पूछा कि जूते कैसे बनाते हो। करीब 5 मिनट तक राम चैत से बातचीत के बाद राहुल वहां से निकल गए। राम चैत ने राहुल से कहा-मैं गरीब हूं। थोड़ी मदद कीजिए।

अमित शाह मानहानि मामले में पहुंचे कोर्ट
कोर्ट के सम़क्ष पेश हुए राहुल गांधी ने जज से कहा- मैं निर्दाेष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। राहुल करीब 16 मिनट तक कोर्ट रूम में रहे। 12 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में नीट के एक छात्र से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपर लीक, होनहार छात्र एवं उनके परिवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

चप्पल की सिलाई की
मोची राम चैत ने बताया कि राहुल गांधी ने कोई सामान नहीं खरीदा। अपने लिए कुछ नहीं बनवाया। जो जूते बना रहा था, उसे छूकर देखा। पूछा- कैसे बनाते हो। उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की। राम चैत के बेटे राघव ने बताया कि राहुल गांधी से मिलकर अच्छा लगा। पहले मैं भी यही काम करता था, लेकिन लोग रिस्पेक्ट नहीं करते थे।

दरअसल राहुल पर आरोप है कि 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था- अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ था ओर सुल्तानपुर में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में सुनवाई हुई। दिसंबर 2023 में इस मामले में राहुल ने 20 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत कराई थी।