इंदौर : एसटीएफ इंदौर को 14.30 लाख रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसटीएफ इंदौर को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इंदौर के रिंग रोड से राहुल गांधी नगर पर रफीक खान निवासी उमरबन ज़िला धार अपनी पत्नी खुर्शीद बी के साथ डॉलर विक्रय करने आ रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी दोनों को 14.30 लाख रुपये के 19600 डॉलर के साथ धर दबोचा। आरोपियों से एक मोटरसायकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने पुराने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि थाना किशनगंज महू में फरियादी मोहम्मद मकसूद निवासी महू द्वारा बस में 20,000 डॉलर की चोरी की रिपोर्ट पूर्व से ही दर्ज करवाई गई है।