चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना के मामलों में तीन दिन में कुछ वृद्धि हुई है। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में आक्रमक टेस्टिंग चल रही है। तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी है।
ऐसे में 7 जुलाई को जबलपुर में सीएम समीक्षा करेंगे। शहडोल, इंदौर में सीएम समीक्षा कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है कि कोरोना गया नहीं है, कोताही होगी तो बढ़ेंगे केस। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा निशाना। कमलनाथ भी लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। वहीं नेमावर में दोषियों को पकड़ा गया है।
फ़ास्ट ट्रेक में कोर्ट में सुनवाई होगी। नेमावर वह राजनीति करने जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह पर साधा सारंग ने निशाना साधते हुए कहा है कि भोपाल ने उनको हैसियत बता दी है। कांग्रेस फेक, फॉल्स, फर्जी पर करती है काम।
दिग्विजय सिंह गद्दार भी हैं देश द्रोही भी हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे पर कहा है कि वो भाजपा के नेता हैं, दौरों से फायदा होगा। लॉकडाउन की अफवाहों पर सारंग ने कहा है कि अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें।