भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Share on:

इंदौर। भाजपा के तेज तर्राट प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटने के बाद अचानक सीने में तेज दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, लेकिन इस दौरान भाजपा के तेज तर्राट प्रदेश प्रवक्ता का निधन हो गया।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन हो गया। जिसके बाद बीजेपी में शोक की लहर है। उमेश शर्मा को मेजर हार्ट अटैक आया था जिसके रविवार की दोपहर में अचानक निधन हो गया। दोपहर को अस्पताल में ही इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक आयोजन में शामिल हुए है। इसके बाद मुख्यमंत्री इस आयोजन के बाद रॉबर्टस नर्सिंग होम जाएंगे और पार्थिव देह का दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित
की ।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद यह फैसला लिया गया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। स्वर्गीय प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा की अंतिम यात्रा 12 सितंबर दोपहर को 12:30 बजे शंकरबाग (छावनी) से जूनी इंदौर मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।