महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई पर शिवराज सरकार को घेरा, बोली – 250 रुपए देना महिलाओं का उपहास उड़ाने जैसा

RitikRajput
Published on:

भोपाल : महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने मंगलवार को महंगाई के मुद्दे पर भोपाल में आकर शिवराज सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 250 रुपए में महिलाओं के लिए रक्षाबंधन योजना लागू करना महिलाओं का उपहास बना है।

प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल में लाड़ली बहनाओं को उनकी शक्ति के द्वारा एकत्रित किया था, लेकिन अब 250 रुपए में रक्षाबंधन योजना लागू करने का निर्णय उनके उपहास के समान है।

पटेल ने कहा कि महंगाई चरम पर होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने 450 रुपए के सिलेंडर की योजना के बारे में कोई निर्देश नहीं दिए हैं, जिससे कि यह कैसे होगा सबकी जरूरतों का पूरा होना।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उन्हें महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन 250 रुपए में त्यौहार मनाने की सोच सिर्फ उनकी दूरी और निराशा को बताती है।

इसके अलावा, पटेल ने शिवराज सरकार की 450 रुपए वाली गैस सिलेंडर योजना को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि ऐसे योजनाओं को लागू करने से पहले गैस एजेंसियों को सटीक निर्देश देने की आवश्यकता है ताकि यह योजना लाभार्थियों के लिए सफल हो सके।