कमलनाथ के बयान से गरमाई प्रदेश की राजनीति, कहा- BJP के कई नेता मेरे संपर्क में हैं, मिलने भी आए

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी दलों को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा या कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भोपाल से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था और मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अब इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा दावा किया है। कमलनाथ के इस दावे से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। दरअसल कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लगातार मुझसे मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह से विभिन्न समाजों के सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, आज भाजपा के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, लेकिन मैंने उनसे स्पष्ट कह दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुपचुप में नहीं मिलूंगा सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा।

Also Read – शिव की नगरी उज्जैन में पहली बार शिव महापुराण कथा करेंगे प्रदीप मिश्रा, कल से शुरू होगा आयोजन, लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद

कमलनाथ ने दावा किया है कि हर जिले से बीजेपी के लोग हमारे संपर्क में हैं। कई नेता उनसे मिलने भी आए हैं लेकिन उनका कहना है कि उनका फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है। कमलनाथ ने कहा कि जनरल में मैं सब से मिलता हूं। प्राइवेट में किसी से मुलाकात नहीं करूंगा। कमलनाथ ने कहा कि आज हर प्रकार के सर्वे में भाजपा और उसके विधायकों का बुरा हाल है। चुनाव में 6 महीने बचे हैं आप सब तैयार हो जाइए बीजेपी के तरह-तरह की नाटक-नौटंकी और हर दिन नए-नए स्वांग करेगी, परंतु जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।