इंदौर : राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन टेबल-टेनिस के सभी वर्गों में अत्यन्त रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले 14 वर्ष बालक वर्ग में उज्जैन व जबलपुर के मुकाबले में जबलपुर ने पिछड़ने के बाद 3-2 से विजयश्री प्राप्त कर ली। इस मुकाबले में वैभव श्रीवास, आदर्श सूर्यवंशी व अमोल ने शानदार प्रदर्शन किया।
14 वर्ष बालक में नर्मदापुरम को पराजित कर इंदौर संभाग ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। 17 वर्ष आयु वर्ग बालक में इंदौर संभाग की ओर रिदम गढ़ा, नैतिक करंदीकर व लक्ष्य ओझा ने एकतरफा प्रदर्शन कर ग्वालियर संभाग को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।प्रतियोगिता के संयोजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि 19 वर्ष बालक में जबलपुर ने नर्मदापुरम को 3-0 से सीधे पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां अब उनका मुकाबला इंदौर से होगा। इंदौर ने रीवा संभाग को सीधे सेटों में पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
इंदौर की ओर से विशेष रस्तोगी, अनुज सोनी, रचित जैन ने अपना वर्चस्व बनाये रखा। 19 वर्ष बालक में ग्वालियर ने रीवा को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में इंदौर ने सागर को सेमीफाइनल में पराजित किया, जिसमें सुमईया सुल्तान, सौम्या जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी मुकाबलों के पहले सहायक संचालक शिक्षा पूजा सक्सेना एवं जिला कीडा अधिकारी घनश्याम करोले ने खिलाड़ियों से परिचयन प्राप्त किया एवं शुभकामनाएं दी।