इंदौर 02 मई, 2024। रंगपंचमी के अवसर पर इन्दौर से निकलने वाली गैर को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास शुरू कर दिये गये है। इसके लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक आज संस्कृति विभाग के संचालक एवं समिति के अध्यक्ष श्री पी.एन.नामदेव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला प्रशासन की ओर से इन्दौर की गैर को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत की सूची में सम्मिलित करने के लिए भारत शासन नई दिल्ली को भेजे गए प्रस्ताव की संक्षिप्त जानकारी डॉ. मनोहर दास सोमानी ने दी। बैठक में समिति के संयोजक श्री भालू मोढ़े, सदस्य गण श्री जयन्त भिसे, अभ्यास मंडल के अध्यक्ष श्री रामेश्वर गुप्ता, डॉ. राजीव शर्मा ने भी बैठक में विचार व्यक्त किए व आगामी वर्ष में गैर को प्रभावशील तरीके से आयोजित कर इसे विश्व स्तरीय बनाने पर सहमति दी। जिला स्तरीय समिति की सदस्य डॉ. नमिता काटजू ने गैर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी दी। अंत में सभी का आभार समिति के सदस्य श्री जयन्भिसे ने दिया।
इन्दौर की रंगपंचमी की गैर को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने संबंधी राज्य स्तरीय समिति की हुई बैठक
Shivani Rathore
Published on: