अभी हालही में हम यहां राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर यह पेश हुए हैं। असल में फेस्टिवल से पूर्व ही उन्हें अप्रैल के महीने का पेमेंट कर दिया जाएगा। राज्य सरकार में द्धारा इसकी जोरदार तैयारी की जा रही है। वहीं अब कर्मचारियों के वेतन का अब समय से पूर्व ही भुगतान हो जाएगा। जिससे कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति और स्ट्रांग होगी। अभी हालही में इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
समय से पूर्व ही हो जाएगा सैलरी का भुगतान
ये खुशखबरी बिहार सरकार द्वारा कर्मचारियों को दी जा रही है। एक ओर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसके फलस्वरूप इसको देखते हुए अप्रैल माह की सैलरी में समय से पूर्व ही पेमेंट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि अप्रैल माह की पगार कर्मचारियों को 20 तारीख तक देने का निर्देश जारी किया गया है। वित्त विभाग के माध्यम से तैयारी को देखते हुए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
बिहार सरकार के द्धारा कर्मचारियों और उच्च पद पर कार्यरत अधिकारियों को अप्रैल माह की पगार 20 अप्रैल तक देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं विभाग ने ताल्लुकात ऑफिस से पगार संबंधित लेटर 20 अप्रैल तक कोषागारों में पेश करने और कोषागार पदाधिकारी के माध्यम से उसी दिन से घोषणा करने का अहम निर्णय लिया है।
Also Read – अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तूफानी बारिश, चलेगी तेज आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले कैबिनेट की मीटिंग में बिहार सरकार में माध्यम से बिहार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक के इन्क्रीमेंट के ऑफर को स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही उनके महंगाई भत्ते में 38 फीसदी से बढ़कर 42% हो गए हैं। वित्त विभाग निर्देश के आदेश जारी किए जाएंगे। कर्मचारियों को मई माह से इसका लाभ दिया जाना है। साथ ही उन्हें 3 माह के एरियर का भी पेमेंट किया जाना है।