राज्‍य सरकार का बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन होगी महाराष्‍ट्र में यूनिवर्सिटी की बची हुई एग्जाम

Ayushi
Published on:

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात काफी ज्यादा बिगड़े हुए है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होते देखा जा रहा है। इन सबके बीच महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि अब कोरोना के चलते परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श‍िक्षामंत्री ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी 13 गैर-कृषि विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी। कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित नहीं रहेगा. तृतीय वर्ष (TI) परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। साथ ही वो व्यक्तिगत रूप से सभी विश्वविद्यालय के 18 वर्ष के छात्रों के टीकाकरण करने पर ध्यान देंगे।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को राज्‍य में कक्षा 10 माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। दरअसल, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की थी कि कोविड-19 की ब‍िगड़ती स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 10 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा था कि छात्रों और शिक्षकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र के 12वीं छात्र सोशल मीडिया पर #JusticeforClass12students कैंपेन चला रहे हैं। Maharashtra HSC Exams 2021 पर फेयर डिसीजन की डिमांड कर रहे हैं। वहीं इन सबके अलावा गायकवाड के मुताबिक क्‍लास 11 के लिए एडमिशन लिए जाएंगे।