आज राजधानी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा

Meghraj
Published on:

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते आज मंगलवार शाम 6 बजे से बीजेपी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक करेगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत चुनाव समिति के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुट गई है। इसीलिए आज मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए तमाम मंत्री और संगठन के नेताओं को हर लोकसभा सीट पर भेजा जा रहा है, जो स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे कि किसे चुनाव लड़ना है।

’29 में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा’

बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीट अभी भाजपा के खाते में है। एक सीट छिंदवाड़ा की है, जहां से कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ है।उस सीट को भी जीतने का बीजेपी दावा कर रही है। इसके पहले वर्तमान सांसद और नए दावेदारों के लिए क्षेत्रीय विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से रायशुमारी की जाएगी।

एक-एक नेता को बुलाकर कहा गया है कि आप अपने संसदीय क्षेत्र से अपनी पसंद के तीन दावेदारों के नाम बता दे। सभी को अनिवार्य रूप से तीन दावेदारों के नाम बताना है, जिनसे रायशुमारी की जाएगी वो नेता अपना खुद का नाम नहीं दे सकता है बाकि किसी का भी नाम दे सकता है।

‘370 सीट का लक्ष्य’

सांसदों की उम्मीदवारी को लेकर इस बार भाजपा हाईकमान बहुत बारीकी से अध्ययन करने वाला है। लगभग 85 सांसदों के टिकट कटने की चर्चा तेजी से है। वर्तमान में बीजेपी के पूरे देश में 303 सांसद है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 सीट लाने का लक्ष्य रखा है। अब चुनाव की तैयारियों के कारण प्रदेश सरकार के काम-काज गति धीमी हो जाएगी।