डा. संजय लोंढे को एवं आय एम ए इंदौर शाखा को प्रदेश अवार्ड

Akanksha
Published on:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन म.प्र. द्वारा कोविड़ काल मे सर्वश्रेष्ट कार्य हेतु आय. एम. ए.प्रेसीडेंट एप्रेसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा हैं । आय एम ए के प्रदेश कार्यालय, जबलपुर मे कल इसकी घोषणा की गई।

इसी प्रकार आय. एम. ए. इंदौर को भी कोविड़ काल मे श्रेष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जायेंगा, जिसे तत्कालीन अध्यक्ष डा शेखर डी राव, सचिव डा ब्रिजबाला तिवारी वार्षिक अधिवेशन में ग्रहण करेंगे।

कोविड़ काल मे टेलिफोनीक परामर्श, पीपीई किट की व्यवस्था, कोविड़ केयर सेंटर पर निशुल्क सेवाये, स्वास्थ्य उपकरण व्यवस्था जैसे कार्यो मे शाखा ने प्रशासन के साथ सतत कार्य किया।