ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित संगम कार्यक्रम में स्टार्टअप और एमएसएमई का संगम किया गया l दोनों के बीच एमओयू साइन किए गए और अदला-बदली की गई lयह ISVAS 23 यानी इंटरनेशनल स्टार्टअप वेंचर कैपिटल एंजल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम की एक शुरुआत थी l जिसमें 1000 से ज्यादा एमएसएमई स्टार्टअप के साथ संगम करने जा रही है l मुख्य कार्यक्रम में स्टार्ट आपके कंसेप्ट की पिचिंग शामिल होगी जो मुख्य रूप से यंगस्टर्स द्वारा बनाए गए आइडियाज पर आधारित होगी l एमएसएमई इंडस्ट्रीज दो पीढ़ी या तीन पीढ़ी से चली आ रही है और स्टार्टअप फर्स्ट जनरेशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं l
संस्था की यह सोच है कि देश में पहली बार मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है , जो नए भारत के औद्योगिक विकास का प्रतीक बनने जा रहा है l 3 साल पहले स्टार्टअप को कोई नहीं जानता था l कोरोना की वजह से इंडस्ट्री बर्बाद हो गई थी l उसके पहले नोटबंदी और जीएसटी के समय भी काफी लॉसेस हुए थे ,लेकिन स्टार्टअप पॉलिसी बनने के बाद मध्य प्रदेश में आज 3000 से ज्यादा स्टार्टअप रजिस्टर्ड हो गए हैं l
आज के कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी ने किस प्रकार से स्टार्टअप को फंडिंग दिलाई जाए एवं स्टॉक मार्केट में कैसे आईपीओ लाया जाता है इस बारे में बताया, आनंद रायकवार ने स्टार्टअप को ग्रोथ कैसे मिले इस बारे में बोला और डिजिटली मार्केटिंग कार्य किया जाए, राकेश अग्रवाल ने उद्योगों और सर्विसेस को किस प्रकार से पूरे विश्व के बाजारों में बेचा जाए और एक्सपोर्ट किया जाए इस बारे में बताया, अलंकार भार्गव जी ने कंपनी में स्वस्थ माहौल रिलेशनशिप किस प्रकार से बनाया जाए इस पर जोर दिया, अमित भट्ट जी ने मार्केटिंग के विभिन्न तरीके बताएं किस प्रकार से लोकल और नेशनल मार्केट बनाया जाए l
ढाई सौ से अधिक श्रोताओं में स्टार्टअप्स के अलावा एमएसएमई यूनिट जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर से संबंधित है, इंपोर्टर एक्सपोर्टर, बैंक एवं फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ,एंजल इन्वेस्टर्स, वेंचर केपीटलिस्ट एवं विभिन्न प्रकार के कॉलेजेएस, इंस्टीट्यूशंस ,कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स ने भाग लियाl टेक्नोडायने सिस्टम सर्विस राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अवार्ड प्राप्त एमएसएमई है उसके चेयरमैन दिनेश वाधवा जी एवं ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के अध्यक्ष दीपक भंडारी के बीच एमओयू किया गया l
नवीन तकनीकों का अनुभवी उद्यम से मिलन
ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित संगम कार्यक्रम में स्टार्टअप और एमएसएमई का संगम किया गया l दोनों के बीच एमओयू साइन किए गए और अदला-बदली की गई lयह ISVAS 23 यानी इंटरनेशनल स्टार्टअप वेंचर कैपिटल एंजल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम की एक शुरुआत थी l जिसमें 1000 से ज्यादा एमएसएमई स्टार्टअप के साथ संगम करने जा रही है l मुख्य कार्यक्रम में स्टार्ट आपके कंसेप्ट की पिचिंग शामिल होगी जो मुख्य रूप से यंगस्टर्स द्वारा बनाए गए आइडियाज पर आधारित होगी l एमएसएमई इंडस्ट्रीज दो पीढ़ी या तीन पीढ़ी से चली आ रही है और स्टार्टअप फर्स्ट जनरेशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं l
संस्था की यह सोच है कि देश में पहली बार मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है , जो नए भारत के औद्योगिक विकास का प्रतीक बनने जा रहा है l 3 साल पहले स्टार्टअप को कोई नहीं जानता था l कोरोना की वजह से इंडस्ट्री बर्बाद हो गई थी l उसके पहले नोटबंदी और जीएसटी के समय भी काफी लॉसेस हुए थे ,लेकिन स्टार्टअप पॉलिसी बनने के बाद मध्य प्रदेश में आज 3000 से ज्यादा स्टार्टअप रजिस्टर्ड हो गए हैं l
आज के कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी ने किस प्रकार से स्टार्टअप को फंडिंग दिलाई जाए एवं स्टॉक मार्केट में कैसे आईपीओ लाया जाता है इस बारे में बताया, आनंद रायकवार ने स्टार्टअप को ग्रोथ कैसे मिले इस बारे में बोला और डिजिटली मार्केटिंग कार्य किया जाए, राकेश अग्रवाल ने उद्योगों और सर्विसेस को किस प्रकार से पूरे विश्व के बाजारों में बेचा जाए और एक्सपोर्ट किया जाए इस बारे में बताया, अलंकार भार्गव जी ने कंपनी में स्वस्थ माहौल रिलेशनशिप किस प्रकार से बनाया जाए इस पर जोर दिया, अमित भट्ट जी ने मार्केटिंग के विभिन्न तरीके बताएं किस प्रकार से लोकल और नेशनल मार्केट बनाया जाए l
ढाई सौ से अधिक श्रोताओं में स्टार्टअप्स के अलावा एमएसएमई यूनिट जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर से संबंधित है, इंपोर्टर एक्सपोर्टर, बैंक एवं फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ,एंजल इन्वेस्टर्स, वेंचर केपीटलिस्ट एवं विभिन्न प्रकार के कॉलेजेएस, इंस्टीट्यूशंस ,कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स ने भाग लियाl महिला उद्यमी शिवानी सिंह विशेष रूप से मौजूद रही जो धूप स्टीकर पत्तों से गमले बनाती है l टेक्नोडायने सिस्टम सर्विस राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अवार्ड प्राप्त एमएसएमई है उसके चेयरमैन दिनेश वाधवा जी एवं ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के अध्यक्ष दीपक भंडारी के बीच एमओयू किया गया l
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं जीएफआईडी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे l संस्था की ओर से अनुराग जैन, विक्रम वडणेरे, आदित्य रघुवंशी, सोमेश सोनी, अभिषेक, रुद्रांश, राज व्यास, हर्ष काबरा, C A प्रकाश, प्रमोद बायस, मनोज शंखवार मनोज शंखवार इत्यादि मौजूद रहे l
Source : PR