2 बड़े महाकुंभ में चमकेंगे राजनीति और क्रिकेट के सितारे, IPL के पहले चरण के शेड्यूल में इंदौर को नही मिला स्थान

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा

लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है और आईपीएल विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और महंगी लीग है। अगले माह ये दोनो महाकुंभ आयोजित होने जा रहे हैं। चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ( ECI ) तथा आईपीएल के लिए क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड ने आईपीएल को दो चरणों में करने का फैसला किया ही। बीसीसीआई ने पहले चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया है जबकि दूसरे चरण का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद किया जाएगा। आईपीएल का पहला चरण का 17 दिनों का होगा । इस दौरान 21 मैच खेले जाएंगे। मैचों के लिए देश के जिन 10 शहरों को चुना गया है उसमे इंदौर शामिल नहीं है। पिछले साल हुए आईपीएल और T- 20 वर्ल्ड कप में भी इंदौर को कोई मैच नहीं मिला था।

निर्वाचन आयोग तैयार है चुनाव की तिथियां ऐलान करने के लिए

टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। 22 मार्च से 31 मार्च के बीच 13 मैच तथा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच 8 मैच होंगे । उधर भारत निर्वाचन आयोग ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव इस बार 2019 की तरह 7 चरणों और अप्रैल-मई में हो सकता है। चुनाव आयोग ने तारीखों के ऐलान तो नहीं किया है लेकिन इसके लोकसभा चुनाव इस बार 2019 की तरह 7 चरणों और अप्रैल-मई में हो सकता है। चुनाव आयोग ने तारीखों के ऐलान तो नहीं किया है लेकिन संभावना ही की फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले हफ्ते (8 मार्च तक ) में चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने कहा कि तैयारी पूरी है।

2009 के चुनाव की वजह आईपीएल द.अफ्रीका में शिफ्ट करना पड़ा था

आईपीएल 2009 में भी लोकसभा चुनाव के साथ आईपीएल का क्लैश हुआ था, और उस वक्त चुनाव की वजह से आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं कराया गया था. आईपीएल 2009 को भारत से साउथ अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया था। जबकि 2014 संस्करण आम चुनावों के कारण आंशिक रूप से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत में ही खेले गए थे। इस बार भी ऐसी स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि 10 मार्च से पहले लोकसभा चुनाव का ऐलान हो जाएगा। जबकि आईपीएल के पहले चरण का आगाज 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 7 अप्रैल तक चलेगा। जिस समय आईपीएल चलेगा तब राजनीतिक पार्टियों का प्रचार चरम पर होगा। आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल से चुनाव पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा इस कारण इसी कारण बीसीसीआई ने पहले चरण का कार्यक्रम घोषित किया है।

आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवथा

इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल से ज्यादा देश का आम चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है। शांति पूर्वक चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजाम सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। इसलिए पहले चुनाव को ऊपर रखा जाएगा।चुनाव का एलान नही होने के कारण ही बीसीसीआई ने आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी नहीं किया है। चुनाव का ऐलान होने के बाद आईपीएल के शेष मैचों का शेड्यूल जारी होगा। साल 2019 में लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ था। आयोग ने 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। उस दौरान निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को हुआ था। दूसरे चरण में 18 अप्रैल, तीसरे चरण में 23 अप्रैल, चौथे चरण में 29 अप्रैल, पांचवे चरण में 6 मई, इसके बाद 12 मई और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था।

पहले चरण के मैचों में इंदौर को कोई मैच नहीं मिला

अगले माह 22 मार्च से 7अप्रैल तक आईपीएल का पहला चरण होगा। इस पहले चरण में कुल 21 मैच देश के 10 शहरों में खेले जाएंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक मोहाली और कोलकाता में 1-1 खेला जाएगा। चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तम (नया नाम विजाग) , मुंबई तथा लखनऊ में 2 मैच तथा अहमदाबाद, जयपुर और बेंगलुरु में 3 मैच खेले जाएंगे। पिछले साल आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप में भी के इंदौर को दोनों ही टूर्नामेंट में एक भी मैच की मेजबानी नही मिली थी। अब अब देखने वाली बात यह है कि आईपीएल के दूसरे चरण के मैच शेड्यूल में इंदौर को मैच मिलता है या नहीं। उल्लेखनीय की गति मां 14 जनवरी को ही इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया था।