संजू सैमसन के विकेट पर अभी काफी विवाद चल रहा है। लोगों को शाई होप के कैच ने काफी कंफ्यूज कर दिया। अब टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर इसे एक्सप्लेन करने की कोशिश की है।
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुक़ाबले में संजू सैमसन के विकेट पर खूब बवाल मच गया है। इस मैच में शाई होप ने बाउंड्री लाइन पर संजू का कैच पकड़ा। इस कैच को पकड़ते वक़्त शाई बाउंड्री रोप के काफी नजदीक थे। उनका पैर ऐसे में बाउंड्री से टच हुआ या नहीं ये पता करना काफी मुश्किल हो गया। इस कैच की एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है, इस कैच के डिसीजन को टॉम मूडी ने स्पष्ट करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जब शाई होप ने कैच लिया तो बाउंड्री कुशन नहीं हिला।