स्टाफ दीपेश का कबूलनामा, रिया के कहने पर घर बुलाया जाता था ड्रग्स

Share on:

सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां हर दिन नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। वही शनिवार की शाम को प्रशांत के स्टाफ दीपेश सावन को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं एनसीपी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर छापा मारा था। जिसके बाद उन्होंने शोविक चक्रवर्ती और मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। वही अब एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपेश सावन से सवाल-जवाब का सिलसिला अभी तक जारी है।

बताया जा रहा है कि दीपेश सावंत ने एनसीपी को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गवाही दी है। उनके मुताबिक जिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाया जाते थे। खबरों के अनुसार सैमुअल मिरांडा ने भी रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ी कुछ जानकारी एनसीबी को दी है। दरअसल, ये ड्रग्स कनेक्शन रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट के द्वारा खोला गया है। इसको लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ने भी उनके कई राज खोले हैं। वही आज एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती के घर सुबह पहुंची।

दरअसल एनसीपी ने आज रिया चक्रवर्ती के लिए भी समन जारी किया। जिसके बाद एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी बताया जा रहा है कि एनसीपी की टीम को पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी। अब ऐसा माना जा रहा है कि एनसीबी रिया चक्रवर्ती से कड़ी पूछताछ करने वाली है। क्योंकि रिया की मीरांडा शोविक और कई लोगों के साथ ड्रग्स को लेकर व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। जिसके बाद से ही एनसीपी ने अपनी जांच को तेज कर दिया था।

बता दे, रिया के भाई शोविक के गिरफ्तार होने और उन्हें रिमांड मिलने के बाद से ही कयास तेज हो गए हैं कि रिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है। एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कुछ ड्रग्स पैडलर्स के घर रेड मारी। वहीं दीपेश का बयान NDPS एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किया गया था और उसे NDPS एक्ट के तहत ही अरेस्ट किया गया है। आज ये मामला क्या मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी।