सेंट रैफल्स स्कूल प्रशासन ने पालकों को दी बड़ी राहत, फीस माफ करने का लिया फैसला

Share on:

इंदौर: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां स्कूल संचालक फ़ीस को लेकर पालकों पर लगातार अपना दबाव बना रहे हैं। पालकों को फीस के लिए लगातार फ़ोन और मैसेज किए जा रहे है। ऐसे में हाल ही में इंदौर के प्रतिष्ठित सेंट रेफल्स स्कूल ने एक अनुकरणीय निर्णय लिया है। जिसकी वजह से पलकों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

आपको बता दे, स्कूल प्रबंधन ने कोरोना काल में पालकों की आर्थिक परेशानी और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीन माह की फ़ीस माफ़ करने का फैसला किया है। इस स्कूल में कम से कम 4 या 5 हजार बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने बड़ी राहत देते हुए एक तिमाही का शुल्क पूरी तरह माफ़ करने का निर्णय किया।

इस निर्णय पर पालकों ने स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य सिस्टर जेन्सी जोजेफ का आभार मानते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताया। साथ ही इस निर्णय पर पलकों ने प्राचार्य का अभिनंदन भी किया। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले स्कूल ने इंस्टॉलमेंट्स की संख्या भी बढ़ाई थी। वहीं 4 इन्सटॉलमेंट में भरी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 7 कर दिया था। अब स्कूल ने इस फ़ीस को माफ़ कर दिया है। ये स्कूल प्रशासन का काफी अहम फैसला है।

वहीं शिक्षकों ने भी इस कोरोना काल में अहम योगदान दिया है। दरअसल, शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए खुद को अपडेट कर उन्हें ऑनलाइन क्लासेस से शिक्षा दी जा रही है। बता दे, आधे घंटे की क्लास के लिए शिक्षकों को पहले खुद तीन घंटे तैयारी करनी होती है। ऐसे में शिक्षकों के लिए भी एक नया अनुभव था। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में खुद को ढाल कर विद्यार्थियों को होने वाले नुकसान से बचाया।