SSR: एनसीबी के हाथ लगा बड़ा ड्रग सप्लायर, बरामद हुई इतनी चरस

Ayushi
Published on:
sushant singh rajput

सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच लगातार जारी है। लेकिन अब तक इस केस में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। इस केस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो, सीबीआई, ईडी सब लगातार जांच में लगे हुए है। वहीं अभी हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो ने साहिल मजहर अली नाम के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7.1 ग्राम चरस एनसीबी ने बरामद की है।

दरअसल, एनसीबी ने अपनी कोर्ट में पेश की गई रिमांड में भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा है कि बॉलीवुड के जिस नामी अभिनेता की गर्लफ़्रेंड के भाई Agisialos को ड्रग कार्टर के रूप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उससे पकड़ा गया ड्राइवर साहिल मजहर अली आरोपी जुड़ा हुआ है। जैसा की आप सभी को पता है इस केस में आए दिन नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं।

इस केस में अभी तक जांच जारी है लगातार नए नए मोड़ के साथ एनसीबी इस केस के राज़ खोलने में लगी हुई है। वहीं साहिल मजहर अली की गिरफ़्तारी को लेकर एनसीबी ने बताया कि बॉलीवुड के नामी अभिनेता की गर्लफ़्रेंड के भाई और अफ्रीकन नेशनल Agisialos Demetriades को ड्रग कार्टर के रूप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके साथियों और सिंडिकेट से जुड़ी पूछताछ में उन्होंने ने बताया कि बांद्रा के इलाके में टैक्सी चलानेवाला साहिल मजहर अली उसके लिए चरस, गांजा प्रिक्योर करता था और उसे मुहैया करवाता था।

आपको बता दे, साहिल मजहर अली कई बार अलग-अलग ड्रग्स डीलर्स के जरिए LSD और MDMA खरीद कर कई जगह सप्लाई भी कर रहा था। वहीं एनसीबी की जांच पड़ताल के मुताबिक, साहिल मजहर अली, अफ्रीकन नागरिक Agisialos Demetriades का ड्रग्स सप्लायर था। साथ ही इस केस में पकड़े गई ड्रग्स पैडलर्स कैजान, संदीप गुप्ता, अनुज केशवानी, डोवन का सप्लायर था।