SSR: “राब्ता” फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजान के ठिकानों पर ईडी का छापा

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह केस में हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है की इस केस की जांच में ईडी ने फिल्म मेकर दिनेश विजान के घर पर छापा मारा है साथ ही ऑफिस पर भी छापा मारा है। ये इस केस की सबसे बड़ी अपडेट है। ईडी का सर्च ऑपरेशन फिल्म मेकर दिनेश के घर और ऑफिस दोनों में जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी के हाथ कुछ सबूत लगे है जिसके बाद टीम ने उनके घर छापा मारा है।

बता दे, दिनेश विजान की फिल्म राब्ता में सुशांत ने काम किया है। उनके ओपोजिट में कृति सेनन थी। दरअसल, इस फिल्म की पेमेंट को लेकर कई सवाल जवाब खड़े हुए है जिसके कारण दिनेश ईडी के घेरे में है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म राब्ता 9 जून 2017 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजान ने किया था।

वहीं राब्ता को दिनेश विजान ने को-प्रोड्यूस भी किया था। इस फिल्म को ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया। क्योंकि रिलीज से पहले इस मूवी को लेकर काफी बज बना था। वहीं सुशांत और कृति ने पहली बार एक साथ फिल्म में काम किया था। गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को सुसाइड किया था।

इस खबर ने पूरे देशभर के लोगों को और परिवार वालों को हिला कर रख दिया था। वहीं इस केस की अब तक जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लग पा रहे हैं। परिवार वालों का कहना था कि एक्टर सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने सुशांत के मर्डर की बात कही थी।