सेना भर्ती सहित SSC, BPSC, HPPSC की परीक्षाएं स्थगित

Akanksha
Published on:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव जारी है, लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण एसएससी (SSC), बीपीएससी (BPSC) और एचपीपीएससी (HPPSC) और भारतीय सेना भर्ती 2021 समेत कई रिक्टूमेंट पोस्टपोंड या कैंसिल कर दी गई हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC), उत्तरी क्षेत्र (NR) ने 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक निर्धारित उच्चतर माध्यमिक स्तर की (SSC CHSL Exam 2021) परीक्षा 2020 (टियर -1) को स्थगित कर दी है। इससे पहले, SSC NR Admit Card 08 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। एसएससी नॉर्थ रीजन सीएचएसएल नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sscnr.net.in पर नजर रखें.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने Covid-19 के कारण 25 अप्रैल 2021 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दिया है। उम्मीदवार BPSC ऑडिटर की नई परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अपडेट के लिए बीपीएससी की  bpsc.bih.nic.in पर विजिट करते रहे.

प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने देश भर में कोविड-19 महामारी के कारण खराब हालात के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में सहायक वन संरक्षक क्लास- I के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। HPPSC फॉरेस्ट सर्विसेस (ACF) 2019 मेन एग्जाम 3 मई, 2021 से 7 मई, 2021 के बीच आयोजित की जाने वाली थी। मुख्य लिखित परीक्षा की नई तारीख और समय की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

भारतीय सेना (Indian Army) ने नॉर्थईस्ट में 25 अप्रैल 2021 को होने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) को स्थगित कर दिया है। डिफेंस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने कहा कि, शिलांग, मेघालय, जोरहाट और नारंगी, असम रंगपहाड़, नागालैंड में सीईई होने वाली थी। जिसको कोरोना स्थितियों के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.