श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर देश के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है, यह हमला श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों पर हुआ है, ये हमला श्रीनगर के लावापोरा इलाके में हुआ है, CRPF पार्टी पर हुए इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल भी हुए। घायल जवानों को अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है।
श्रीनगर के लावापोरा में CRPF के जवानों पर हुए हमले के बाद आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। आज यानि कि गुरुवार दोपहर को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया, CRPF के जवानों पर हुए हमले के बारे में कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि -“इस हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है।” इस हमले के बाद भारतीय सेना ने इन आतंकियों की ख़ोज के लिए एक मिशन भी चलाया है।
बता दें कि ये हमला CRPF की 73वीं बटालियन पर हुआ है और इस हमले को करने के लिए पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमे 2 जवान शहीद हो गए है, जबकि अन्य जवान घायल हुए है। इस हमले की खबर देते हुए डीआईजी ने बताया कि इस हमले में केवल एक जवान शहीद हुआ है, जबकि बाकि घायल जवानों को अभी इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है।