– पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे
– स्वच्छ इंदोर होगा हैप्पी इंदौर की थीम
– विश्व योग दिवस के पहले 20 जून रविवार को होगा आयोजन
इंदौर : सांसद शंकर लालवानी के विशेष आग्रह पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर 20 जून रविवार सुबह 10:15 को इंदौर के साथ जुड़ेंगे। कोरोना की कठिन परिस्थितियों के बीच स्वच्छ इंदोर के बाद अब हैप्पी इंदौर की थीम पर ये आयोजन होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए विश्व योग दिवस की शुरुआत की गई थी और कोरोना के बाद तो योग को कई लोगों ने जीवन का हिस्सा बना लिया है। विश्व योग दिवस सांसद शंकर लालवानी भी योग को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष आयोजन कर रहे हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने इंदौर का आग्रह स्वीकार करते हुए इतने व्यस्त समय में से हमारे लिए समय निकाला है, इसके लिए हम उनके आभारी है। कोरोना की कठिन परिस्थितियों में योग और ध्यान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूत रहा जा सकता है। सांसद लालवानी ने इंदौर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जुड़ने का निवेदन भी किया है। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सांसद लालवानी की वेबसाइट ShankarLalwani.com पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
सांसद लालवानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पिछले साल योग गुरु स्वामी रामदेव इंदौर के साथ जुड़े थे और हजारों लोगों ने ऑनलाइन एक साथ योग किया था और विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। इस साल का आयोजन विश्व योग दिवस के एक दिन पहले यानी 20 जून, रविवार को होगा। इस कार्यक्रम में वर्की, कोवर्किंग स्पेस और इस कंपनी के सीईओ सावन लड्ढा भी सहयोगी होंगे। ये कार्यक्रम सांसद शंकर लालवानी और वर्की के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव भी प्रसारित होगा।