श्रीलंका में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से श्रीलंका (Srilanka) में लोग सैकड़ों पर उतर गए हैं और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, भड़के लोग राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के निजी आवास के बाहर जमा हो गए हैं. बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा और साथ ही पानी की भौछार भी करनी पड़ी.
यह भी पढ़े – Indore : इंदौर में वाटर हार्वेस्टिंग बढ़ाने के लिए चलाएंगे अभियान, System तैयार करने के दिए निर्देश
वहीं, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Columbo) में लगातार स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और आज यानी सुबह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. दरअसल, लगातार बढ़ती महंगाई की वजह यह कि विदेशी मुद्रा का संकट बढ़ता जा रहा है. श्रीलंका के अधिकारी ने बताया कि देश में आर्थिक संकट के चलते कोलंबो के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होने के बाद सुबह कर्फ्यू लगा दिया गया है.
यह भी पढ़े – Kamalnath का महंगाई को लेकर BJP पर वार, बोले- शिवराज ने झूठी घोषणाओं की फैक्ट्री खोल रखी है
जानकारी के अनुसार, कोलंबो में राष्ट्रपति आवास पर लोग गोटा जो बैक के नारे लगा रहे हैं. बेकाबू भीड़ ने राष्ट्रपति के घर पर पत्थरबाजी भी की. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आंसू गैस और पानी की बौछारें की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका में मार्च में महंगाई करीब 19 फीसदी तक बढ़ गई है. जोकि अब तक पुरे एशिया में सबसे ज्यादा है. वहीं देशभर में पेट्रोल और डीजल पूरी तरह खत्म हो गया है. साथ ही सरकार को आयात डॉलर की कमी भी हो गई है. इस संकट से निपटने के लिए श्रीलंका चीन, भारत और बांग्लादेश जैसे अन्य देशों से मदद की गुहार लगा रहा है.