IPL 2020 के दूसरे प्ले ऑफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर हैदराबाद के ख़िलाफ़ महज 131 रनों का स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे बैंगलोर की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. डीविलियर्स के अलावा बैंगलोर का अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. डीविलियर्स ने टीम के लिए 43 गेंदों में सबसे अधिक 56 रन बनाए.
डीविलियर्स के बाद सबसे अधिक 32 रन फिंच ने बनाए. हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का नज़ारा पेश किया. जेसन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. वहीं टी नटराजन के खाते में दो और शाहबाज नदीम के खाते में एक विकेट आया.