IPL LIVE : पंजाब के किंग्स पस्त, हैदराबाद के गेंदबाजों ने 126 पर रोका

Share on:

IPL 2020 में शनिवार का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 महज रन ही बना सकी. इस दौरान हैदराबाद के गेंदबाजों ने दमदार अंदाज में गेंदबाजी की. हैदराबाद के लिए राशिद ख़ान, ख़लील अहमद और संदीप शर्मा तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए. पंजाब के लिए सबसे अधिक नाबाद 32 रन निकोलस पूरन ने बनाए.

पंजाब के लिए कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर नहीं बिता सका. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पूरन के बाद सबसे अधिक 27 रनों की पारी कप्तान के.एल राहुल ने खेलीं. क्रिस गेल ने कुछ शानदार शॉट्स जरूर लगाए हालांकि वे भी 20 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठें.

मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण उनके स्थान पर मंदीप सिंह ने कप्तान राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन वे जल्दबाजी के चक्कर में वे 17 रन के निजी स्कोर पर संदीप शर्मा को अपना विकेट दे बैठें. ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाक़ाम साबित हुए. उन्होंने 13 गेंदों में 12 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा 2 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए.