IPL 2020 : बेयरस्टो की हाफ सेंचुरी, दिल्ली के सामने 163 का टारगेट

Akanksha
Published on:

IPL 13 के 11वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. IPL 2020 में अब तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें. अर्द्धशतक से चूकते हुए उन्होंने 33 गेंदों में 45 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अर्द्धशतक जड़ते हुए 48 गेंदों में 53 रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे शानदार पारी IPL 2020 में अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियम्सन ने खेलीं. केन ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए. हालांकि वे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें. दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट हासिल किए.