शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2020 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. इस दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर हैदराबाद के सामने 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. दिल्ली के लिए शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस और शिमरॉन हेटमायर ने शानदार पारियां खेलीं.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दिल्ली के लिए 50 गेंदों में सबसे अधिक 50 रनों की पारी खेली. वहीं मार्क्स स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया. जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज हेटमायर इस दौरान नाबाद रहते हुए 22 गेंदों में 42 रन बनाने में कामयाब रहे. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया.