देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, लेकिन इसी के साथ वैक्सीन टीकाकरण को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे है, देश में अभी तक करोड़ो लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक ले भी ली है, देखते ही देखते टीकाकरण का तीसरा चरण भी शुरू हो गया जिसमे युवाओ को भी वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है, हालांकि देश में कई राज्यों में वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण अभी रफ़्तार धीमी हो गई है, इसी बीच अब सरकार अब विदेश से भी कोरोना वैक्सीन मंगा रही है।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि ‘अगले हफ्ते से स्पुतनिक वैक्सीन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी साथ ही स्पुतनिक अक्टूबर तक भारत में उत्पादित होकर मिलने लगेगी।’
साथ ही इस वैक्सीन के आने की जानकारी देते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि ‘मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि हम आशांवित हैं कि अगले हफ्ते से स्पूतनिक बाजार में उपलब्ध होगी।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘हम रूस से आई हुई तय मात्रा में स्पूतनिक वैक्सीन की बिक्री के अगले हफ्ते से शुरू होने की आशा करते हैं, और आगे भी सप्लाई को लेकर प्रयास जारी रहेंगे।’
जुलाई से शुरू होगा उत्पादन-
डॉ.पॉल ने यह भी कहा है कि स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा, ऐसा आकलन है कि उस समय वैक्सीन की 15.6 करोड़ डोज बनाई जाएंगी’
आगे उन्होंने कहा कि ‘देश में करीब 18 करोड़ के आसपास कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, अमेरिका में यह आंकड़ा 26 करोड़ के आसपास है. ऐसे में भारत तीसरे स्थान पर है।’