Sputnik V को मिली जरुरी क्लियरेंस, हैदराबाद में दी गई इसकी पहली खुराक, जानें कीमत

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 वैक्सीन Sputnik V को भारत में इस्तेमाल के लिए जरूरी क्लियरेंस मिल चुकी है। ऐसे में इसकी पहली डोज हैदराबाद में दी भी जा चुकी है। आपको बता दे, Sputnik V की पहली डोज डॉ. रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विस के ग्लोबल हेड दीपक सापरा को दी गई है। वहीं इस वैक्सीन की कीमत भी अब सामने आ चुकी है।

बताया जा रहा है कि इसकी एक डोज की कीमत 995 रुपए रखी गई है। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबारेटरीज ने यह जानकारी दी है। इसको मंजूरी मिलने के बाद देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब तीसरी वैक्सीन भी उपलब्ध हो गई है। डॉ. रेड्डीज लैब की ओर से ये कि स्पुतनिक वी की इम्पोर्ट की हुई प्रति डोज की कीमत 948+5% जीएसटी यानी 995 होगी।

वहीं लोकल सप्लाई शुरू होने पर कीमत कम होने संभावना है। कंपनी ने कहा कि इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज (CDL) से जरूरी मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है। कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन के एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा। यानी टीके का एक डोज करीब एक हजार रुपये में पड़ेगा।