दमोह में SP का रवैया भाजपा के एजेंट जैसा, सरकारी गाड़ी में करोड़ों रुपए भरकर ला रहे : सलूजा

Akanksha
Published on:

दमोह में पुलिस प्रशासन सरकार की कठपुतली बनता जा रहा है, भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार की काली कमाई के करोड़ों रुपए लुटा कर चुनाव जीतना चाहती है, दमोह प्रत्याशी को डरा धमकाकर गिरफ्तार किया गया और उन्हें ठाणे में बिठाकर अपराधी जय बर्ताव किया गया जो की शर्मनाक है

शहर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी श्री जीतू पटवारी एवं मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आज इंदौर में मीडिया से चर्चा कर यह बाते कही उन्होंने कहा दमोह के कांग्रेस प्रत्याशी  अजय टंडन ने अपने समर्थकों के साथ जाकर श्याम नगर स्थित क्लब हाउस में खड़ी एक सरकारी गाड़ी जिसमें करोड़ों रुपए दमोह चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए रखे हुए थे, उन्होंने गाड़ी को घेरकर पुलिस बुलाई और गाड़ी जब्त करने को कहा तो कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ ही पक्षपात करते हुए उन्हें ही पुलिस हिरासत में ले लिया।

नोट बांटने की घटना के दौरान के कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन मौके पर मौजूद थे ,उन्होंने मीडिया को भी इस घटना की जानकारी दी ,प्रमाण के रूप में इसका वीडियो भी है लेकिन चुनाव आयोग ,पुलिस प्रशासन ने उस गाड़ी को जप्त करने व कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस प्रत्याशी को ही थाने में बैठा दिया, यह लोकतंत्र है या तानाशाही.

वहाँ के एसपी का रवैया भाजपा के एजेंट के रूप में है,स्थानीय पुलिस प्रशासन गाड़ी को भगाने की मदद में लगा हुआ था।
कांग्रेस इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी, न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी और दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की भी माँग करेगी