Indore News : डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु छिड़काव व फांगिग जारी

Share on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम द्वारा लार्वानाशक दवाई का सीकर पंप, स्प्रे मशीन व टैक्टर के माध्यम से सिल्वर स्प्रींग, पत्थर मुंडला, टाउनशिप, तलावली चांदा, संगम नगर, जिला न्यायालय, व शहर के अन्य क्षेत्रो में लार्वानाशक दवाईयों का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही शहर की अन्य कालोनियों में फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ छोडने का कार्य किया गया तथा आयुक्त द्वारा जहां-जहां जल जमाव होता है उन स्थानो पर कु्रड ऑयल का छिडकाव व सफाई कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही मलेरिया विभाग द्वारा शहर के हरसिद्धी, चन्द्रभागा, कृष्णपुरा पुल, छत्रीबाग, रामबाग, लोखण्डे पुल, भण्डारी ब्रिज, नसिया रोड, सरवटे बस स्टण्ेड के सामने, महेश यादव नगर, बाणगंगा, रूस्तम का बगीचा नदी-नालो को चलायमान किया जाकर कु्रड ऑयल व लार्वानाशक का छिडकाव किया गया। आयुक्त के निर्देश के क्रम में मलेरिया विभाग द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निरंतर वाहनो से दवाई का छिडकाव व फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ किया जाएगा।