Indore News: सी एंड डी वेस्ट से सड़क मार्ग अवरुद्ध करने पर 11 हजार का स्पॉट फाइन

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 15 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने अपर आयुक्त संदीप सोनी को शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी करने वालो के साथ ही सी एंड डी वेस्ट को सडक पर रखने व मार्ग को अवरूद्ध करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए, स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।

अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में झोन 10 वार्ड 43 के अंतर्गत मंगलम अपार्टमेंट ओल्ड पलासिया के पास कचरा व गंदगी फैला पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध 11 हजार का स्पाॅट फाइ्रन किया गया। साथ ही झोन 12 वार्ड 66 क्षेत्र में मनीष गंजानंद 59 राजमहल कालोनी व पवन 5 राजमहल कालोनी द्वारा सडक पर सी एंड डी वेस्ट रखने व गंदगी करने पर क्रमशः रूपये 5-5 हजार का स्पाॅट फाईन करने की कार्यवाही की गई।