मास्क ना लगाने वाले 1476 लोगों पर लगाया गया स्पॉट फाइन, आयुक्त ने कहीं यह बात

Rishabh
Published on:

दिनांक 9 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम के झोनल अधिकारी , सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के क्रम में कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों , मार्केटो , भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नही लगाने पर नागरिको को समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

 

निगम द्वारा कल दिनांक 8 मार्च 2021 को 671 चालान बनाये जाकर 36550 राशि वसुल की गई। तथा आज 1476 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशि रुपए 73800 की राशि वसूल की गई आज देर रात्रि तक चालानी कार्यवाही जारी रहेगी तथा यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।

 

विदित हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अंतर्गत रोको टोको अभियान के तहत नागरिको को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने, सोशल डिसटेसिंग का पालन करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत विगत दिनो में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजबाडा क्षेत्र में नागरिको को कोविड 19 के प्रोटोकाॅल का पालन करने व अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के संबंध में जागरूक किया गया था व मास्क लगाने की शपथ दिलाई गई थी, मास्क लगाने से कोरोना संक्रमण से व्यक्ति स्वंय तो बचता ही है साथ ही सामने व्यक्ति भी संक्रमित होने से बचते है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये नागरिको में जागरूकता हेतु नगर निगम के राजस्व अमले से लगभग 1 लाख से अधिक पेम्पलेट नागरिको में शहरभर में वितरण किये गये है, उक्त पेम्पलेट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बार-बार हाथ धोने व सेनिटाजर का उपयोग आदि के संबंध में संदेश दिया गया है।