इंदौर दिनांक 25 अप्रैल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर में कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही के क्रम में झोन क्रमंाक 10 वार्ड क्रमंाक 42 में साकेत नगर क्षेत्र में कचरा व गंदगी करने वाले के विरूद्ध राशि रूपये 10 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।
आयुक्त श्री वर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री राम मनोहर गौसर, सीएसआई श्री शैलेश पाल व एनजीओ की टीम द्वारा झोन क्रमंाक 10 वार्ड क्रमंाक 42 में साकेत नगर क्षेत्र में खाली प्लॉट में बडी मात्रा में कचरा व गंदगी पाये जाने पर उक्त स्थल की निगम टीम द्वारा निगरानी करने पर कचरा फैकने वाले के विरूद्ध रूपये 10 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।